Events

Maharashtra Flood - Relief Material Distribution 2nd Phase

महाराष्ट्र बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रथम चरण में राहत सामग्री बांटने के बाद द्वितीय चरण में रेड ब्रिगेड ने २८ और २९ अगस्त दो दिन महाराष्ट्र के बीड़वाड़ी खरवली महाड़, तलोसी महाड़ और साखर गोवेले सुतार वाड़ी, पोलादपुर के स्थानीय लोगों में पढ़ने की सामग्री (नोट बुक, कम्पास, फाइल, पेन, इत्यादि), खाने की समाग्री (आटा, चावल, मसाला, बिस्किट, इत्यादि) और पहनने वाले कपडे व मास्क बांटे। इस बार बांटने का कार्यक्रम बाढ़ प्रभावित लोगों के घरों में जा जा कर किया गया। तत्पश्चात पुनः रेड ब्रिगेड टीम ने स्थानीय लोगों के साथ चर्चा कर उनके नुकसान की जानकारी ली और संस्था व सरकार के माध्यम से हर सम्भव सहायता करने के वादा किया। देश व समाज के सभी लोगों से अनुरोध है कि आप सभी आगे आकर बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करें, क्योंकि अभी भी ऐसे अधिकतर गाँव हैं जंहा तक कोई सहायता नहीं पहुंची है और लोग मदद के लिए आस लगाए बैठे हैं। पहाड़ के खसकने की वजह से बाढ़ प्रभावित लोगों में से कुछ लोग मुंबई के जे जे अस्पताल में भर्ती हैं, बहुत से लोगों का घर पूर्णरूप से बर्बाद हो गया है, बहुत से लोगों के अपने अब नहीं हैं, ऐसे में हमारा मदद करने का कर्त्तव्य और अधिक हो जाता है। अनिल विश्वकर्मा (संथापक और सचिव) तथा राजेंद्र भालेराव (महाराष्ट्र प्रभारी) की अध्यक्षता में इस कार्य को संस्था के सदस्य मोहित विश्वकर्मा, किरण सुतार, उत्तम तिवारी, राहुल दुबे व समाज प्रेमी श्री राकेश विश्वकर्मा, श्री संतलाल विश्वकर्मा, श्री दिनेश विश्वकर्मा, डॉ. के के विश्वकर्मा, श्री चंद्रशेखर विश्वकर्मा (वी.सी.ओ.आई सदस्य, नाशिक) के माध्यम से पूर्ण किया गया, जिसके लिए रेड ब्रिगेड सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करती है। संस्था विशेष रूप से सौ. प्रभा सुतार, श्री महेश धोंडू सुतार, श्री भरत लक्ष्मण चिंचघकर, श्री रुपेश सुतार, श्री रघुनाथ तांबुटकर, श्री कमलेश सुतार, श्री गणेश सुतार, श्री कृष्णा सुतार, श्री पांडुरंग सुतार (सरपंच - साखर गोवेले सुतारवाडी, पोलादपूर), श्री प्रकाश सुतार का भी आभार व्यक्त करती है कि, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर राहत सामग्री वितरण में सहायता प्रदान की।

Event Details

  • Address : Sutarwadi, Poladpur, Maharashtra
  • Email : svctrust.india@gmail.com
  • Time : 10:00 AM to 10:00 PM
  • Date : 28-Aug-2021

Share On Social Media