Events
COVID19 - Oxygen Concentrator Center Jaunpur
एक शताब्दियों बाद पुरे विश्व को अपने प्रभाव से तहस नहस करने वाले Covid_19 के संक्रमण के कारण लोगो को ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने के लिए श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा जनपद जौनपुर में 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन मंगाई गई है, जिसका शुभारंभ श्री मोहन प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया। श्री वर्मा के द्वारा कहा गया कि श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा बहुत ही सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य किया गया है, जो इस वैश्विक आपदा के घड़ी में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन लोगो को निशुल्क उपलब्ध कराएंगे। तत्पश्चात मोहन प्रसाद वर्मा के द्वारा श्री विश्वकर्मा मन्दिर जौनपुर के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में अजीत सोनी पत्रकार श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पी0 के0 संतोषी सदस्य दीपक विश्वकर्मा, भानु प्रकाश विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, छैल बिहारी विश्वकर्मा एवं श्री विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा भावी प्रत्याशी 366 विधानसभा, फूलचन्द्र विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Event Details
- Address : Lakhanpur, Sadar, Jaunpur
- Email : svctrust.jaunpur@gmail.com
- Time : 24x7 Daily
- Date : 04-Jun-2021
Share On Social Media
Donate Now
- A/c Name: Shree Vishwakarma Charitable Trust
- A/c Number: 50200067035880
- A/c Type: Saving Account
- IFSC Code: HDFC0004024
- Bank Name: HDFC Bank
- Branch Code: 4024
- Branch: Airoli, Navi Mumbai, Maharashtra, India