Events

Maharashtra Flood - Relief Material Distribution 1st Phase

महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सभी जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और सभी के घरों में १० से १५ फीट पानी भरने की वजह से जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है। इस बाढ़ ने लोगों के जीवन की सभी आवश्यक व रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं को नष्ट कर दी है और सभी को इस समय जीवन यापन के अंतहीन कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।इस विकट परिस्थिति में रेड ब्रिगेड द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों से बहुत लोगों ने सहयोग किया और प्रथम चरण में महाड के नवेनगर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मुख्य अतिथि श्रीमती शोभा टिपनिस (VCOI) की उपस्थिति में १०० परिवारों को सहायता सामग्री और १२० विद्यार्थियों को नोटबुक, कम्पास, पेन्सिल, पेन इत्यादि सामग्री प्रदान की गई।तत्पश्चात रेड ब्रिगेड टीम ने उस इलाके में भ्रमण कर लोगों के नुकसान का जायजा लिया और अगले चरण में हर सम्भव मदद करने के वादा किया। हमारा उद्देश्य महाड़ में बाढ़ प्रभावित ज्यादा से ज्यादा परिवारों की मदद करने का है और इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए रेड ब्रिगेड कई चरणों में सहायता अभियान चलाकर लोगों की मदद करेगा। देश के सभी लोगों से अनुरोध है कि इस पहल पर अपनी प्रतिक्रिया दें और आगे आकर बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करें।अनिल विश्वकर्मा (संथापक और सचिव) तथा राजेंद्र भालेराव (महाराष्ट्र प्रभारी) की अध्यक्षता में इस कार्य को पूर्ण किया गया, जिसके लिए रेड ब्रिगेड इनका धन्यवाद करती है। संस्था विशेष रूप से विश्वकर्मा कम्युनिटी ऑफिसर्स ऑफ इंडिया (VCOI) और भोजलिंग फाउंडेशन 'दिंडोरी पॅटर्न', नाशिक का आभार व्यक्त करती है जिनके अथक प्रयास व सहयोग से यह कार्य सम्भव हो पाया।संस्था, श्री रामअवध विश्वकर्मा, किरण सुतार, योगेश सुतार, कमलेश सुतार, संतोष सुतार, प्रशांत सुतार, रोशन पांचाल, अक्षय सुतार, समीर सुतार, नन्द कुमार पांचाल, लहू सुतार, शुभांगी सुतार, गीता सुतार, मोहित विश्वकर्मा, उत्तम तिवारी, राहुल दुबे और सहभागी सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त करती है कि, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर राहत सामग्री वितरण में सहायता प्रदान की।

Event Details

  • Address : Navenagar Vishwakarma Mandir, Mahad, Raigarh, Maharashtra
  • Email : svctrust.india@gmail.com
  • Time : 07:00 AM to 11:00 PM
  • Date : 07-Aug-2021

Share On Social Media