Events

Tree Plantation Chhapra 2021

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के तत्वावधान में छपरा टीम द्वारा संस्था के 9वें स्थापना दिवस व कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई के अवसर पर प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर फिदर बाजार के प्रांगण में आम, जामुन, अमरुद इत्यादि पौधों को लगाने का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी और सदस्य सभी लोग उपस्तित थे। राजू कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, धनंजय कुमार प्रजापति, कुंदन कुमार शर्मा, ट्रस्टी लक्ष्मण मिस्त्री, पप्पू कुमार शर्मा सभी ने मिलकर कार्यक्रम को पूरा किया।

Event Details

  • Address : Vishwakarma Mandir, Fidar Bazar, Chhapra
  • Email : svctrust.chhapra@gmail.com
  • Time : 10:00 AM to 02:00 PM
  • Date : 26-Jul-2021

Share On Social Media