Events

Tree Plantation Azamgarh 2021

आज़मगढ़ (लालगंज) कारगिल विजय दिवस व श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के 9वें स्थापना दिवस पर अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड आज़मगढ़ द्वारा हनुमानगढ़ी परिसर लालगंज आज़मगढ़ के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी द्वारा कहा गया कि हमारे भारत देश में जहां वृक्षारोपण का कार्य होता है वही इन्हें पूजा भी जाता है। कई ऐसे वृक्ष है, जिन्हें हमारे हिंदू धर्म में ईश्वर का निवास स्थान माना जाता है, जैसे नीमका पेड़, पीपल का पेड़, आंवला, बरगद आदी को शास्त्रों के अनुसार पूजनीय कहलाते है और साथ ही धर्म शास्त्रों में सभी तरह से वृक्ष प्रकृति के सभी तत्वों की विवेचना करते हैं। जिन वृक्ष की हम पूजा करते है वो औषधीय गुणों का भंडार भी होते हैं, जो हमारी सेहत को बरकरार रखने में मददगार सिद्ध होते है। आदिकाल में वृक्ष से ही मनुष्य की भोजन की पूर्ति होती थी, वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन ओर संतुष्टि मिलती है। उक्त कार्यक्रम में संस्था के सदस्य प्रवीण विश्वकर्मा राकेश विश्वकर्मा...........सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Event Details

  • Address : Hanuman Mandir Parisar, Lalganj, Azamgarh
  • Email : svctrust.azamgarh@gmail.com
  • Time : 10:00 AM to 02:00 PM
  • Date : 26-Jul-2021

Share On Social Media