Events

Tree Plantation Jaunpur 2021

जौनपुर (गौरबादशाहबपुर) कारगिल विजय दिवस व श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बमैला, गौराबादशाहपुर जौनपुर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बमैला, गौराबादशाहपुर जौनपुर द्वारा कहा गया कि हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्ष अगर ना हो तो सरोवर (नदियां) में ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता ही कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंक में पहुँचता है, यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपर जल राशि प्रदान करता है वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है, क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है। वृक्षारोपण हमारे जीवन में राहत और सुखचैन प्रदान करता है। संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ पी के संतोषी द्वारा कहा गया कि भारत की सभ्यता वनों की गोद मे ही विकासमान हुई है। हमारे यहां के ऋषि मुनियों ने इन वृक्ष की छांव में बैठकर ही चिंतन मनन के साथ ही ज्ञान के भंडार को मानव को सौपा है। वैदिक ज्ञान के वैराग्य में, आरण्यक ग्रंथों का विशेष स्थान है वनों की ही गोद में गुरुकुल की स्थापना की गई थी। इन गुरुकुलो में अर्थशास्त्री, दार्शनिक तथा राष्ट्र निर्माण शिक्षा ग्रहण करते थे इन्ही वनों से आचार्य तथा ऋषि मानव के हितों के अनेक तरह की खोजें करते थे ओर यह क्रम चला ही आ रहा है। पक्षियों का चहकना, फूलो का खिलना किसके मन को नहीं भाता है इसलिए वृक्षारोपण हमारी संस्कृती में समाहित है। उक्त कार्यक्रम में संस्था के सदस्य भानु प्रकाश विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, दीलिप विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, छैल बिहारी विश्वकर्मा, दया शंकर विश्वकर्मा, गामा विश्वकर्मा, दिनेश चन्द्र विश्वकर्मा सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।

Event Details

  • Address : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बमैला, गौराबादशाहपुर, जौनपुर
  • Email : svctrust.jaunpur@gmail.com
  • Time : 10:00 AM to 02:00 PM
  • Date : 26-Jul-2021

Share On Social Media