Events

Tree Plantation & Flag Hosting Chhapra 2020

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के तत्वावधान में नवनिर्वाचित छपरा की टीम द्वारा ७४वीं स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त के अवसर पर पर्याववरण संरक्षण हेतु मगाइडिह, मुफस्सिल, जिला छपरा में ध्वजारोहण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रगान से हुआ जिसमे सभी सदस्यों ने सहभागिता निभाई, इस अवसर पर शीशम, आम, अमरुद, नीम के २५ पौधों का वृक्षरोपण किया गया। श्री राजू विश्वकर्मा की अध्यक्षता में जितेंद्र कुमार शर्मा, लक्ष्मण मिस्त्री विश्वकर्मा तथा सदस्यों इस कार्यक्रम को पूर्ण किया गया। रेड ब्रिगेड इस कार्यक्रम में सहभागी हुए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट करती है।

Event Details

  • Address : Magaidih, Mufssil, Chhapra
  • Email : svctrust.chhapra@gmail.com
  • Time : 10:00 AM to 02:00 PM
  • Date : 15-Aug-2020

Share On Social Media