Events

Tree Plantation Mumbai 2020

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के तत्वावधान में मुम्बई टीम द्वारा संस्था के 8वें स्थापना दिवस व कारगिल दिवस 26 जुलाई के अवसर पर सेक्टर ९, उल्वे, नवी मुंबई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर आम, जामुन, बरगद, पीपल, कटहल, नीम इत्यादि के 105 पौधों का वृक्षरोपण किया गया। जिस जगह पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम करना था, उस जगह को एक सप्ताह पूर्व जेसीबी की सहायता से उसे समतल कर वृक्षारोपण लायक बनाया गया। स्थानीय लोग पहले उस जगह को बिल्डिंग निर्माण से निकले कूड़े को फेकने के लिए उपयोग करते थे, लेकिन भिन्न सोच रखने वाली रेड ब्रिगेड टीम ने स्थानीय प्रसाशनिक सहायता से उस जगह की साफ सफाई करके वृक्षारोपण किया। अनिल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कन्हैया शर्मा, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, रामसिंगार शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, शिवशंकर विश्वकर्मा, प्रवेश विश्वकर्मा, राम विश्वकर्मा तथा सदस्यों के साथ इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम को पूर्ण किया गया। रेड ब्रिगेड इस कार्यक्रम में सहभागी हुए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट करती है।

Event Details

  • Address : Sector 9, Ulwe, Navi Mumbai
  • Email : svtrust.india@gmail.com
  • Time : 10:00 AM to 02:00 PM
  • Date : 26-Jul-2020

Share On Social Media