Events

Tree Plantation Nashik

१७ सितम्बर २०१७, प्रभु विश्वकर्मा पुजन पर्व के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) नाशिक द्वारा "पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ अभियान" के तहत "वृक्षारोपण" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम औरों के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण से थोडा अलग था. जिस जगह पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम करना था, उस जगह को एक सप्ताह पूर्व ही दत्तक लेकर, मशीनों की सहायता से उसे वृक्षारोपण लायक बनाया गया. पहले उस जगह को स्थानीय लोगों द्वारा घर से निकले कूड़े को फेकने के लिए उपयोग किया जाता था. लेकिन भिन्न सोच रखने वाली रेड ब्रिगेड टीम ने स्थानीय प्रशाशनिक सहायता से वृक्षारोपण कर उस जगह को आज एक बड़े उद्यान में परिवर्तित कर दिया है और इसके साथ ही इस उद्यान की देखरेख की पूर्ण जिम्मेदारी रेड ब्रिगेड ने ले ली है. उद्यान की देखरेख जिम्मेदारी में प्रत्येक सप्ताह पौधों को खाद-पानी देना, उद्यान को सदैव साफ़ रखना, उसे स्थानीय लोगों के उपयोग हेतु और सुन्दर बनाना इत्यादि शामिल है. इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रभाग के नगर सेवक श्री श्याम बडोदे जी, श्री सचिन कुलकर्णी जी, श्री सुनील खोडे जी, श्री सतीश सोनावने और पर्यावरण प्रेमी श्री शंकर गायकवाड जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. पर्यावरण प्रेमी श्री शंकर गायकवाड जी के मार्गदर्शन में सभी पौधों का वृक्षारोपण संम्पन्न हुआ और सभी मुख्य अतिथियों ने रेड ब्रिगेड के द्वारा किये हुए कार्यों की प्रशंशा करते हुए भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रमों को करने की शुभेच्छा दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेड ब्रिगेड टीम के राष्ट्रीय सलाहकार श्री श्याम विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द विश्वकर्मा तथा जिला सचिव श्री कृष्णचंद्र विश्वकर्मा के साथ नाशिक की पूरी टीम उपस्थित रही.

Event Details

  • Address : Nashik, Maharashtra
  • Email : svctrust.nashik@gmail.com
  • Time : 9:00 AM to 4:00 PM
  • Date : 17-Sep-2017

Share On Social Media