Events
Sadbhavna Abhiyan Rally Navi Mumbai 2016
दिनांक १७ सितम्बर २०१६ विश्वकर्मा पुजा के शुभावसर पर “श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा” योजित श्री विश्वकर्मा समाज सद्भावना अभियान बाइक रैली सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. इस बार यह सद्भावना अभियान बाइक रैली संस्था के “कलवा कार्यालय, ठाणे पूर्वी जिला” सुबह १० बजे से सुरुवात होकर, नवी मुंबई के दीघा, ऐरोली, रबाले, घणसोली, कोपरखैरने, तुर्भा, जूई नगर, बेलापुर, खारघर, पनवेल से वापसी करते हुए नेरुल में रात १० बजे समाप्त हुयी. रैली में शामिल ५० बाइक और १०० लोगों की उपस्थिति का नजारा भव्य था और सभी रेड ब्रिगेडिर विश्वकर्मा वंशियों को संगठित कर समाज को एक नयी दिशा के लिए तत्पर थे. यह बाइक रैली ठाणे, नवी मुंबई और पनवेल के ७ विश्वकर्मा पुजा पंडालों में गयी और वंहा पर विश्वकर्मा समाज को संगठित होने के लिए प्रेरित किया, और सभी विश्वकर्मा वंशियों को समाज के उज्जवल भविष्य के लिए साथ चलने को कहा. रैली के दौरान कई पंडालों में समाज की शादी, शिक्षा, घरेलु समस्याएं, रोजगार, व्यवसाय जैसी कई समस्याओं पर सामाजिक चर्चाएं हुयी और समाज के सभी लोग संगठित होने के लिए संकल्पित हुए. इस सद्भावना रैली को सफल बनाने हेतु संस्था के मुख्य पदाधिकारी रवि विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, केपी विश्वकर्मा, नन्दलाल विश्वकर्मा, नवी मुंबई के प्रभारी - ज्ञानी विश्वकर्मा, पश्चिमी मुंबई के प्रभारी - रामसिंगार विश्वकर्मा, मध्य मुंबई के प्रभारी - हरिशंकर विश्वकर्मा, पश्चिमी ठाणे के प्रभारी - कैलाश विश्वकर्मा और पूर्वी ठाणे के प्रभारी - कन्हैयाला विश्वकर्मा और सभी सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया.
Event Details
- Address : Kalwa, Thane to Panvel, Navi Mumbai
- Email : svctrust.india@gmail.com
- Time : 10:00 AM To 10:00 PM
- Date : 17-Sep-2016
Share On Social Media
Donate Now
- A/c Name: Shree Vishwakarma Charitable Trust
- A/c Number: 50200067035880
- A/c Type: Saving Account
- IFSC Code: HDFC0004024
- Bank Name: HDFC Bank
- Branch Code: 4024
- Branch: Airoli, Navi Mumbai, Maharashtra, India