Events
Makar Sankranti Sammelan Sabha
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड द्वारा आयोजित मकर संक्रांति सम्मलेन सभा का कार्यक्रम विश्वकर्मा कल्याण मंडप, कुर्ला में किया गया। इस कार्यक्रम में मुंबई के सभी संस्थाओं के विश्वकर्मा समाज के लोग सभी बंधू बान्धवो के साथ शामिल हुए और सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना अपना योगदान दिया। मकर सक्रांति के पवन अवसर पर सभी ने समाज के उत्थान और विकास पर चर्चा की और उस पर कार्य करने हेतु सभी की सहमति से रेड ब्रिगेड को जिम्मेदारी दी गई। रेड ब्रिगेड टीम स्वयं सेवकों की ऐसी टीम है जो समाज समाज और देश उत्थान हेतु सदैव तत्पर और सक्रिय रहकर कार्य करेगी। संस्था इस कार्यक्रम में सहभागी हुए प्रत्येक विश्वकर्मा वंशियों को सहृदय हार्दिक अभिनन्दन और उनका आभार व्यक्त करती है, और साथ में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उन सभी विश्वकर्मा बन्धुओ ने जो ट्रस्ट को अपना अपना बहुमूल्य समय देने के लिए ट्रस्ट सभी का आभार प्रकट करती है।
Event Details
- Address : Masarani Lane, Halavpool, Kurla (W), Mumbai
- Email : svctrust.india@gmail.com
- Time : 01:00 PM To 04:00 PM
- Date : 17-Jan-2016
Share On Social Media
Donate Now
- A/c Name: Shree Vishwakarma Charitable Trust
- A/c Number: 50200067035880
- A/c Type: Saving Account
- IFSC Code: HDFC0004024
- Bank Name: HDFC Bank
- Branch Code: 4024
- Branch: Airoli, Navi Mumbai, Maharashtra, India