Campaigns

Financial Help - Akhilesh Kumar and Family

Help

ग्राम सभा केवटली, थाना महराजगंज, तहसील बदलापुर, जनपद जौनपुर में गैस रिसाव होने के कारण पूरे घर मे आग लगने से एक गरीब विश्वकर्मा परिवार के घर मे दो मासूम सहित कुल चार लोगों (सुरेश विश्वकर्मा, नीलम विश्वकर्मा, शिवांश विश्वकर्मा और श्रेयांश विश्वकर्मा) की दर्दनाक मृत्यु हो गयी और अखिलेश विश्वकर्मा गम्भीर रूप से घायल है जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है। परिवार की माली हालत बहुत ही दयनीय है। वर्तमान समय मे परिवार में बूढ़ी माँ, बहू और दो बच्चे ही है। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त परिवार को समाज की तरफ से कुछ आर्थिक सहयोग किया जाय। अतः आप सभी सामाजिक बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि अपनी-अपनी स्वेक्षा से उपरोक्त पीड़ित परिवार की मदद करने का कष्ट करें। आप हमारी संस्था के माध्यम से भी सहयोग राशि दे सकते है।

Update

10-Jul-2022
आज दिनाँक 10 जुलाई 2022 श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर ने समाज से आए हुए धन को पीड़ित सुरेश विश्वकर्मा की पुत्री संजना विश्वकर्मा के नाम ₹75000 की फिक्स डिपाजिट 10 साल के लिए करवाके पेपर तारा विश्वकर्मा पत्नी स्वर्गीय सुरेश विश्वकर्मा एवम संजना विश्वकर्मा को अध्यक्ष बीपी विश्वकर्मा छोटू लोहार, द्वारा दिया गया बी पी विश्वकर्मा ने बताया कि यह सब पैसा संस्था के व समाज के द्वारा दिल्ली मुंबई जबलपुर सूरत एवम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आया है जो सहयोग के रूप में आज दूसरी बार दिया गया है अभी कुछ पैसा और आया है जो बहुत जल्द पीड़ित अखिलेश विश्वकर्मा के इलाज के लिए दिया जायेगा जिससे वो बेहतर से बेहतर इलाज करवा सके। Red Brigade

05-Jul-2022
आज दिनाँक 5 जुलाई 2022 प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कालेज में भर्ती केवटनी महराजगंज जौनपुर में हुए अग्नि कांड में झुलसे अखिलेश विश्वकर्मा का चल रहे उपचार में आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं जौनपुर की टीम व विशेष आमंत्रित सदस्य श्री राम आसरे विश्वकर्मा पहुंचे। लोगों द्वारा अखिलेश विश्वकर्मा से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया, अखिलेश ने बताया कि अभी तक कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है किसी तरह से लोगों के सहयोग मेरा इलाज चल रहा है। इसी कड़ी में इलाज हेतु श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर एवं समाज से संकलित राशि 50 हजार रु. का चेक प्रदान किया तथा श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड आजमगढ़ टीम के अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, योगेश जी व उनके सहयोगियों द्वारा संकलित राशि 16500 रु नगद प्रदान किया। Red Brigade

83%
  • ₹ 165500 of 200000 Received
  • Expired
  • Published On: 25-Jun-2022

Share On Social Media

Donor's

  • Bhanu Vishwakarma : ₹ 5000