Campaigns

Medical Emergency - Ankit Vishwakarma

Health and Medicine

वाराणसी निवासी 11 वर्षीय अंकित विश्वकर्मा के इलाज के लिये श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर ने भी हाथ बढ़ाया है। समाज के लोगों ने आपसी सहयोग के माध्यम से 12500 रूपये का चेक अंकित के पिता सुनील को सौंपा। वाराणसी के पाण्डेयपुर तहसील अन्तर्गत दौलतपुर निवासी सुनील विश्वकर्मा के पुत्र अंकित विश्वकर्मा का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है। बड़ी मशक्कत के बाद आपरेशन की तारीख मिली तो पैसे के अभाव में आपरेशन टालना पड़ा। यह जानकारी होने पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट जौनपुर के लोगों ने आपस में 12500 रूपये इकट्ठा करके सुनील विश्वकर्मा को चेक के माध्यम से प्रदान किया। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर ने जनपद जौनपुर के विश्वकर्मा शिरोमणि, तरूणमित्र हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संस्थापक व समूह सम्पादक कैलाश नाथ विश्वकर्मा के हाथों तरूणमित्र कार्यालय पर बारह हजार पांच सौ रुपये का चेक इलाज हेतु सुनील विश्वकर्मा को दिया गया। सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि अंकित विश्वकर्मा शीघ्र स्वस्थ हो। हमेशा की तरह इस बार भी रेड ब्रिगेड के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही और समाज में इस एक उदहारण की तरह देखा जा रहा है। रेड ब्रिगेड के साथ-साथ समाज के अतिविशिष्ट जन उपस्थित भी रहे।

83%
  • ₹ 12500 of 15000 Received
  • Expired
  • Published On: 20-May-2019

Share On Social Media

Donor's

  • Anil Vishwakarma : ₹ 1000
  • Bhanuprakash Vishwakarma : ₹ 1000
  • Dr. PK Santoshi Vishwakarma : ₹ 1000
  • Dr. Ravindra Pratap Vishwakarma : ₹ 1000
  • Kailashnath Vishwakarma : ₹ 1000
  • Kripashankar Vishwakarma : ₹ 500
  • Manoj Vishwakarma : ₹ 1000
  • Ramesh Vishwakarma : ₹ 1000
  • Shivprasad Vishwakarma : ₹ 1000
  • Suresh Vishwakarma : ₹ 500
  • Vijendra Vishwakarma : ₹ 1000
  • Vikas Vishwakarma : ₹ 1000
  • Vipin Vishwakarma : ₹ 500
  • Vivek Vishwakarma : ₹ 1000